न्यूज़ डेस्क। इन दिनों पठान मूवी को देखने सिनेमा हॉल में लोगों की भीड़ लगी हुई है हर कोई शाहरुख खान को देखना चाहता है, ऐसे में पटना में एक शाहरुख खान का हमशक्ल इब्राहिम कादरी पहुंच गया अब इसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा हर कोई एक झलक शाहरुख खान के हमशक्ल को देखना चाहती थी, भीड़ इतनी अधिक हो गई के किसी तरह इब्राहिम कादरी को यहां से निकलना पड़ा। भीड़ के कारण एग्जिबिशन रोड़ में लंबा जाम लग गया।
दरअसल पटना आने के बाद इब्राहिम को पटना के उनके चाहने वाले उनको काफी प्यार दिए। इस पर इब्राहिम ने कहा कि वह किसी इवेंट में पटना पहुंचे थे। इवेंट में पहुंचने से पहले उनके फैंस उनको घेर लिए। ऐसे में पटना के लोग उनको काफी प्यार दे रहे हैं। इस दौरान उनके चाहने वाले फैंस फोटो के खिंचवाने के लिए इकट्ठा हो गए।
देखें वीडियो 👆
अब इस मंजर को देख हर कोई यहां एक ही सवाल करता दिखा के अगर ओरिजनल शाहरुख खान पटना पहुंच गए तो क्या होता।
बताते चलें इब्राहिम कादरी शाहरुख खान के बहुत ही बड़े फैन है और शाहरुख खान को अपना रोल मॉडल मानते है, इस वजह से वह शाहरुख खान की तरह बाल, कपड़े, चश्मा और पूरा लूक तैयार किया हुआ है। इब्राहिम कादरी इंस्टाग्राम पर हमेशा रील बनाते रहते है इनके अकाउंट पर चार लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।