औरंगाबाद । शहर के सत्येन्द्रनगर स्थित नवबिहार टाइम्स परिसर में आज शाम सांसद सुशील कुमार सिंह ने संपादकद्वय कमल किशोर एवं श्रीराम अम्बष्ट की माता स्मृतिशेष अरूणलता सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी ।
सांसद ने कहा कि स्मृतिशेष अरुणलता सिन्हा धार्मिक तथा विदुषी महिला थी और जरूरतमंदों की निरंतर सेवा करती रहती थीं । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सिन्हा के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है । समाज उनके कृतित्व को हमेशा याद रखेगा ।
इस अवसर पर ई. ब्रजेश श्रीवास्तव, भाजपा के जिला महासचिव मुकेश कुमार सिंह,नगर पार्षद अशोक कुमार सिंह, ,राजू रंजन सिंहा,दीपक बलजोरी तथा नवबिहार टाइम्स परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे ।
इस बीच बीएन कॉलेज पटना के उप प्राचार्य एवं गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए के संभावित प्रत्याशी प्रोफेसर डीएन सिन्हा ने भी आज नव बिहार टाइम्स परिसर पहुंचकर स्मृति शेष अरुण लता सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका स्नेह तथा आशीर्वाद मुझे निरंतर मिलता रहा । इनके निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है और हमने एक अपना अभिभावक खो दिया है । गौरतलब है कि स्मृतिशेष अरुण लता सिन्हा प्रो. डी एन सिन्हा की मामी थी ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.