Header Ads Widget

शुक्रवार को फारबिसगंज प्रखंड के पोस्ट ऑफिस चौक में स्थित पाई वर्ल्ड स्कूल परिसर में विद्यालय की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।



SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

फारबिसगंज, लायंस नेत्रालय ( फारबिसगंज ) की तरफ से आयोजित शिविर में विद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं के आंखों की जांच की गई और देखभाल के सुझाव दिए गए। शिविर में छात्रों की आखों में देखने की क्षमता की जांच के दौरान जिस छात्र में जो दृष्टिदोष पाया गया उनको उस हिसाब से चश्मे का सुझाव देते हुए उनके लिए लेंस के नंबर की जानकारी दी गई।




इस मौके पर विद्यालय के निदेशक कार्तिक सिंह ने कहा कि छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। विगत दो वर्ष कोरोना काल में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान मोबाईल, टैबलेट अथवा लैपटाप का अधिकतर प्रयोग किया है, जिससे बच्चों के आंखें भी प्रभावित हुई हैं। इसलिए विद्यालय की ओर से इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि कोरोना के बाद इनकी आंखों की स्थिति के बारे में पता चल सके एवं इस संबंध में इनके अभिभावक को उचित मार्गदर्शन दिया जा सके। इस दौरान प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा. सरोज , डॉ. रूबी गुप्ता, कॉर्डिनेटर - रॉबिन सिंह व सहायक - रवि कुमार द्वारा छात्रों के आंख की जांच कर आवश्यक सुझाव दिए गए। 



डा. सरोज सर ने बताया कि अधिकांश बच्चों की आंखों में एलर्जी व धूल मिट्टी से संक्रमण पाया गया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान बच्चों में अधिक मोबाइल के उपयोग से हल्का संक्रमण पाया जा रहा है। मौसम में बदलाव की वजह से भी आंखों में खुजली तथा लालिमा जैसी सीजनल एलर्जी भी पाई गई है। चिकित्सक की सलाह पर ली गई सामान्य दवाओं से दो-तीन दिन में ठीक हो जाती है। हालांकि, सतर्क रहना बेहद जरूरी है। 




इस मौके पर लायंस क्लब के मेंबर - अमित शर्मा, सुमित अग्रवाल, राजू गोलछा व विद्यालय की प्राचार्या - डोक लिन सेम उप प्राचार्या - राखी डागा , एच एम - जय लक्ष्मी रामचंद्र , किड्स कोऑर्डिनेटर - श्रीशा सिंह, तथा विद्यालय के अन्य शिक्षक गोकुल नयाक, पिंटू मिश्रा, सौरव झा, प्रदीप सेम, आशुतोष प्रसाद, नायक मेम, आदित्य भारद्वाज, सागर मिश्रा, प्रकाश बेसरा, शशिकांत ठाकुर, सेम सर, तपिन गहीर, बिट्टू सोनी, प्रीतम भगत, आकांक्षा मेम, मीनू मेम, आकृति मिश्रा, मधु मेम, शर्मिला मेम, मालती मेम, ताशु मेम, श्रुति झा , श्रेया झा, सृषा सिंह, प्रीति कुमारी, सेफाली मेम, देवांगी मेम, समीक्षा मेम, रिया मेम, इशिका मेम, प्रियंका मेम, साक्षी समेत अन्य आचार्य और आचार्या सहित बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।