Header Ads Widget

पटना में भी फिल्म पठान के रिलीज़ को लेकर सिनेमा हॉल के सामने श्री राम सेना के लोगों ने किया प्रदर्शन।



न्यूज़ डेस्क। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान इन दिनों विवादों में घिरती नजर आ रही है, भारत के कई शहरों में इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं, ऐसा ही नजारा पटना के मोना सिनेमा के सामने देखने को मिला जहां श्रीराम सेना संघठन ने पठान की रिलीज़ को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। श्रीराम सेना के नेताओं का कहना था कि इस फिल्म के जरिए अश्लीलता दिखाई जा रही है। उनका कहना है कि फिल्म के एक गाने में इतनी अश्लीलता है कि कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के साथ फिल्म को देख नहीं सकता है। क्या बॉलीवुड की फिल्म देश में सिर्फ अश्लीलता नशा करने वाले पदार्थों का प्रचार करेगी।

साथ ही उन्होंने कहा - शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कुछ बोल भी नहीं सकते हैं। वह कहते हैं कि मेरे पिता पाकिस्तान के रहने वाले थे तो वो क्यों पाकिस्तान नहीं जाते हैं। श्रीराम सेना के प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान मोना सिनेमा हॉल के सामने जय श्रीराम के नारे लगाए। साथ ही फिल्म के पोस्टर को जलाए गए और कहा गया कि इस फिल्म को ना देखें।

बताते चलें इस फिल्म को बॉयकॉट का काफी सामना करना पड़ रहा है। उसके बावजूद दो दिन बात यह फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी। अगर हम शाहरुख खान के फैंस की बात करें तो इसकी गिनती करना मुश्किल है क्योंकि देश में ही नहीं दुनिया में इस एक्टर के अनगिनत फैंस है।

आपको यह भी बता दें कि इंडस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' ने एडवांस बुकिंग में 14.66 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक्स्पर्ट के अनुसार पठान के पहले दिन 50 करोड़ कमाने की बहुत अच्छी संभावना बनी हुई है।