Header Ads Widget

नव वर्ष पर लदनियां के छात्रों ने किए राघोपुर सुपौल के विष्णुमंदिर में प्रतिष्ठापित हरि के दर्शन



मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

नव वर्ष 2023 के अवसर पर गाढ़ा गांव स्थित प्रभात इंडियन पब्लिक स्कूल परिवार के छात्र, शिक्षक व अभिभावकों ने सुपौल जिले के राघोपुर स्थित सूर्य मंदिर समेत अन्य दार्शनिक स्थलों के दर्शन किये।

संस्था के डायरेक्टर शिक्षक, रामनारायण यादव, अवकाश प्राप्तशिक्षक राजकुमार यादव, प्राचार्य कृष्णा कौशिक, अवकाश प्राप्त शिक्षक अमृतलाल यादव, प्रो हरिश्चन्द्र यादव, शिक्षक अरुण कुमार शर्मा की देखरेख में परिभ्रमण टीम निकली। मौके पर मदन पासवान, मिथिलेश कुमार, समुन्दरी देवी, शिवकुमारी, पिंकी कुमारी, शैलेन्द्र कुमार राय, बेचन पासवान, अर्जुन यादव समेत दर्जनों स्कूली छात्र थे। 

डायरेक्टर श्री यादव ने बताया कि नव वर्ष पर छात्रों को धार्मिक, दार्शनिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने का उद्देश्य प्रायोगिक पाठ पढ़ाना है। प्रायोगिक पाठ सैद्धांतिक पाठों से श्रेयस्कर सिद्ध होता है। इसीलिए छात्रों को अभिभावकों की देखरेख में परिभ्रमण पर भेजा गया। परिभ्रमण जत्था में शामिल लोगों ने डायरेक्टर श्री यादव के उक्त सोच की सराहना की। छात्रों ने लम्बी दूरी के परिभ्रमण के बीच रास्ते में एनएच स्थित होटल में पिकनिक पिकनिक मनाया।