Header Ads Widget

एक ऐसा भी प्रत्याशी सीट महिला को आरक्षित होने पर कर लिया निकाह, पत्नी को लड़ाया चुनाव, जनता ने नई दंपति को जीता कर दिया आशीर्वाद




न्यूज़ डेस्क। जब आप अविवाहित हो और अपने वार्ड से चुनायू लड़ने की तैयारी कर रहे हो और अचानक पता चले आपके वार्ड की सीट महिला को आरक्षित हो गई हो तो आप क्या करेगें।

ऐसा ही मामला कटिहार के वार्ड संख्या 24 से आई है, जहां से इज़हार अली निकाय चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके थे, इस बीच वार्ड नंबर 24 महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया आनन-फानन में नॉमिनेशन से महज तीन दिन पहले इजहार ने निकाह रचा लिया है और वार्ड नंबर 24 से अपनी पत्नी रेशमा इज़हार को उम्मीदवार बना दिया है और इजहार खुद बगल के ही वार्ड नंबर 23 से उम्मीदवार बन गए, चुनावी परिणाम आने के बाद वार्ड नंबर 23 से इजहार अली और वार्ड नंबर 24 से रेशमा इजहार को विजय मिली।




वार्ड संख्या 23 और 24 की जनता ने दोनों नवविवाहित जोड़े को अपना कीमती वोट शगुन के रूप में देकर अपने वार्ड का प्रतिनिधि चुना। यह शादी और इनका चुनाव जीतना बिहार में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों दंपति अब बेहद खुश है और जमकर अपने अपने वार्डो में लोगों की सेवा करने भरोसा दिया है।