Header Ads Widget

पालीगंज में ट्रक से कुचलकर हुई एक वृद्ध व्यक्ति की मौत




पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज सोमवार को थाना क्षेत्र के भेड़रिया इंग्लिश गांव के पास एन एच 139 पर ट्रक से कुचलकर एक वृद्ध की मौत हो गयी।

         जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के भेड़रिया इंग्लिश गांव निवासी पागल चौधरी के 60 वर्षीय पुत्र तिलचन्द चौधरी सोमवार को गांव के पास ही एनएच 139 मुख्य सड़क को पार कर रहा था। उसी दौरान वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार ट्रक उसे कुचल दिया। इस हादसे में तिलचन्द चौधरी की मौत घटनास्थल पर हो गयी। वही ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक छोड़कर भाग निकला। वही घटना की सूचना पाकर पालीगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने लाई। जहां से कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज मनुमण्डल अस्पताल भेज दिया।


             इस मामले में पालीगंज पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे कि कार्यवाई कर रही है।