Header Ads Widget

रविदास जनचेतना संघ का हुआ गठन



मधुबनी / लदनियां स्थानीय सामुदायिक भवन लदनियां में संत शिरोमणि रविदास जनचेतना महासंघ मधुबनी की देखरेख में एक बैठक अवकाशप्राप्त शिक्षक वासुदेव महरा की अध्यक्षता में हुई। जिले से आये महासंघ के सचिव  राजेन्द्र राम व प्रवक्ता प्रेम महरा ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि  संत शिरोमणि रविदास के समाजोपयोगी व लोकोपकारी विचार को जन -जन तक पहुंचाने के लिए सभी स्तर पर कमेटी का गठन किया जाना है। कमेटी के सदस्य उनकी जयंती व पुण्यतिथियों पर विद्वान संतों की उपस्थित में जगह-जगह कार्यक्रम कराएंगे, जिससे संत रविदास के सुन्दर विचारों से लोग अपना परिचय कर पाएंगे। सुदूर गांवों तक ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों को उनके सुविचारों की परख सहजता से हो सकेगी।

  उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया, जिसका अध्यक्ष वासुदेव महरा, उपाध्यक्ष रामदेव महरा, कोषाध्यक्ष महानंद प्रसाद, दुखी राम, सचिव विजय कुमार राम व प्रवक्ता रामजतन राम को बनाया गया है।

     मौके पर उपेंद्र राम, मिठू राम, बिल्टू राम, अरुण कुमार राम, राकेश कुमार, रामोदगार राम, रामचन्द्र नायक, श्याम महरा, गणपति महरा, शिवकुमार महरा समेत दर्जनों श्रद्धालुजन मौजूद थे।