मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड कार्यालय के साथ सभी सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। आयोजकों ने इसे समरसता दिवस के रूप में मनाया। उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि सह अनुसूचित जाति प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण साफी की देखरेख में आयोजित था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साफी ने कहा कि बाबासाहेब द्वारा लिखित संविधान के कारण सामाजिक व राजनीतिक गैरबराबरी में कमी आई है। संविधान प्रदत मौलिक अधिकार के कारण देश के सभी वर्गों की सामाजिक - राजनीतिक पहचान संभव हो सकी है। मौके पर श्रवण कामत, विनोद कुमार सिंह, हसनेन आलम, काशीन्द्र सदाय, हीरा साफी, परमेश्वर पासवान, अभिषेक कुमार, गंगासागर यादव, नवीन सहनी, प्रमोद यादव, विजय राम, लक्ष्मण यादव, सुरेश साह, बद्री यादव, गूंगेश मंडल, घूरन पासवान, उमेश कामत, इन्द्रदेव कामत, रामवृक्ष साह, धनिकलाल साह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.