न्यूज़ डेस्क। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सिंगापुर के अस्पताल से 19 दिनों बाद माउंट एलिजाबेथ अस्पताल से छुट्टी मिल गई है ऐसा उनके सेहत में सुधार को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी है। पुरी तरह फिट होने में अभी एक माह और लग सकता है फिलहाल वो अभी सिंगापुर में ही रहेंगे।
बताते चलें बीते पांच दिसंबर को लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सिंगापुर के अस्पताल में हुआ था उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी अपने पिता लालू यादव को डोनेट की थी। जिसके लिए लालू के किडनी ट्रांसप्लांट से पहले रोहिणी की भी सर्जरी हुई थी। फिलहाल दोनों अब स्वस्थ हैं।
डॉक्टरों की टीम ने लालू यादव टहलने की भी इजाजत दी है साथ ही उन्हें अभी डॉक्टरों के संपर्क में रहने की सलाह भी दी है। डाक्टरों के अनुसार वह फरवरी के बाद ही भारत लौट सकेंगे।