Header Ads Widget

अररिया-प्राथमिक विद्यालय नाई टोला फूलवाड़ी मे भवन नही रहने के कारण स्कूली बच्चे वृक्ष के निचे पढ़ाई करने मे हुए मजबूर।



SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

अररिया जिले के अररिया प्रखंड अन्तर्गत जमुआ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नाई टोला फूलवाड़ी मे भवन नही रहने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने मे ढेरो परेशानियों का सामना करना पड़ता है,स्कूल मे कुल छात्रों की संख्या 162 है जिसमे दो शिक्षक प्रधानाध्यापक सागर नाथ झा और सहायक शिक्षक अमरेंद्र अमर मौजूद है ,प्रधानाध्यापक सागर नाथ झा ने जानकारी देते हुए बताया की स्कूल की जमीन 2013 इशवी से उपलब्ध है उसके बाद भी अबतक भवन नही बना है,ना ही शौचालय बना है ना ही चारदिवारी बना है,स्कूल मे शिक्षको की कमी है ,जिससे स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ ढेरो परेशानियों का सामना करना पड़ता है।




हालांकि स्कूल मे रोजना 70 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति होती है जिसके तहत दो शिक्षक बहुत मुश्किलों के साथ पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से चला रहे है , मिडडे मील मे मेन्यू के तहत रोजना बच्चों के लिए भोजन मे दाल ,भात ,सब्जी, अंडा व अन्य चिजो की उत्तम व्यवस्था रहती है, इसपर जिले के शिक्षा पदाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी को ध्यान देने की जरूरत है।