मधुबनी / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के डलोखर स्थित मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक मदनेश्वर यादव को अवकाशोपरान्त बुधवार को अश्रुपूरित विदाई दी गई। स्कूल के शिक्षकों ने समारोह पूर्वक आयोजित इस कार्यक्रम में पाग, दोपटा व अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया। मुखिया प्रतिनिधि रामचन्द्र यादव ने भी उनका स्वागत किया। लोगों ने उनके योगदान की चर्चा की। उपस्थित लोगों ने उन्हें सहज स्वभाव का सक्षम शिक्षक बताया। अन्य शिक्षकों ने भी इनकी सराहना की तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सुनील कुमार यादव ने की। मंच संचालन शिक्षक मोहम्मद नियाज ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य कर्मियों ने कहा कि विदाई व जुदाई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता है। लेकिन परम्परा हर किसी को निभानी पड़ती है। सरकारी सेवा में आने वालों के लिए सेवानिवृत्ति सेवा का अनिवार्य अंग होती है। वक्ताओं ने उनके द्वारा विद्यालय में किए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार अन्य शिक्षकों से भी ऐसी ही अपेक्षा रहेगी।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, एचएम मोहम्मद वाशिल, रामखेलावन यादव, मोहम्मद मंजूर आलम, सुनील कामत, राजदेव मंडल, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद मुज्जाहिद, अमलेश रंजन, विष्णुकांत राय, उदय यादव समेत दर्जनों छात्र व अभिभावक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.