"सिंघम" नाम से चर्चित श्री शिवदीप लांडे एक तेज तर्रार आई.पी.एस. अफसर के रूप में जाने जाते हैं। श्री शिवदीप लांडे को उनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं मानवता के लिए याद किया जाता है। बिहार में अपने कार्यकाल के दौरान अपने बेहतरीन कार्यशैली से अपराध पर नियंत्रण सराहनीय रहा है।
अपने बेहतरीन कार्यशैली के अतिरिक्त अपने लेखन कला से भी लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। प्रेरणादायी रचना "Woman Bahind the Lion" इनके लेखन कला का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस रचना के माध्यम से अपने बचपन के संघर्ष, आई.पी.एस. बनने तक का सफर और आई. पी. एस. बनने के बाद का स्मरण का सजीव चित्रण किया है। इनकी यह प्रेरणादायी रचना हर व्यक्ति विशेषकर युवा वर्ग के पढ़ने योग्य हैं ।
आज दिनांक 16/10/2022 को पटना के चाण्क्य होटल में श्री शिवदीप लांडे की प्रेरणादायी रचना “Woman Behind the Lion" को जन-जन तक पहुँचाने के लिए एक समारोह सह प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया । इस समारोह में बिहार के जाने-माने मिडिया कर्मी आमंत्रित थे। शहर के कई गणमान्य व्यक्ति इस समारोह में उपस्थित रहे। श्री शिवदीप लांडे जी की रचना “Woman Behind the Lion" बिहार एवं झारखंड के विख्यात पुस्तक विक्रेता ज्ञान गंगा लिo के सभी विक्रय केन्द्रों पर उपलब्ध है। इस समारोह में ज्ञान गंगा लि० के प्रबंध निदेशक श्री मनीष सिंह भी सम्मिलित हुए। श्री मनीष सिंह श्री शिवदीप लांडे की कार्यशैली से विशेष रूप से प्रभावित रहे हैं। इसलिए इन्होंने श्री शिवदीप लांडे के पुस्तक के प्रचार एवं विक्रय में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है ।