पटना, पांच साल की उर्वी सोनी सब के शो धर्म योद्धा गरुड़ में बाल सती के रोल में दिख रही है।
बिहार की मिट्टी में कलाकारों की कमी नहीं है,यदि सरकार द्वारा इन्हें सही दिशा और दशा तय करने में मदद की जाए तो एक दिन ये कलाकार अपना परचम पूरी दुनिया में लहराते नज़र आएंगे। ऐसे ही एक बाल कलाकार उर्वी उपाध्याय है। उर्वी बिहार के सासाराम की रहने वाली हैं ।उर्वी ने कल्याण ज्वेलर्स, पीडीयाश्योर मैक्स फैशन ब्रांड और गेल के विज्ञापन में काम किया है और भी बहुत से विज्ञापन में काम कर रही हैं ।
उर्वी धर्म योद्धा गरुड़ में बाल सती के रोल में सोनी सब के शो आ रही हैं। ऐसे कलाकारों को सम्मानित होने का मौका भी मिलना चाहिए जिससे इन लोगों का मनोबल बढ़ेगा,बिहार में भी कोई ऐसा सेट तैयार करना चाहिए कि इन लोगों को बिहार में भी काम करने का मौका मिले और अपनी बिहार का नाम भी रोशन करें।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.