न्यूज़ डेस्क।आज पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोलकपुर मोहल्लावासी और पटना लॉ कॉलेज के छात्रों के बीच झड़प हो गई, दरअसल पूरा मामला लॉ कॉलेज के छात्र जब अपनी नई कार से जा रहे थे तभी उनकी कार स्थानीय लड़के के बाईक से टकरा गई इसी बात को लेकर मामला मारपीट पर पहुंच गई, बाईक सवार के समर्थन में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए दूसरी ओर कार चालक छात्र के समर्थन में हॉस्टल के छात्र जमा हो गए, फिर दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी होने लगी। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातरी मच गई, दुकानें बंद होने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी है। इसके साथ ही पूरा इलाका छावनी में बदल गया है। गौरतलब है कि इस इलाके में बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं।
पीरबहोर पुलिस के अनुसार इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, साथ ही पुरे मामले की जांच की जा रही है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.