न्यूज़ डेस्क। इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर पटना में अनुयायियों ने जुलूस निकाला,जिसमें इस्लामिक निशान के साथ राष्ट्रीय ध्वज थाम अनुयायियों ने राष्ट्र भक्ति की मिसाल पेश की।अकीदतमंद लोगों ने पूरी आस्था के साथ 12 रविअव्वल को मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मनाया।
जुलूस में पैगंबर साहब की शान में अकीदतमंदों ने सरकार की आमद मरहबा.., मुख्तार की आमद मरहबा.., पत्ती-पत्ती, फूल-फूल, या रसूल, या रसूल..., मुस्तफा जाने रहमत पर लाखों सलाम...जैसे नारे लगते हुए जुलूस निकाला गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जुलूस का तहेदिल से इस्तेकबाल कर सांप्रदायिक एकता का परिचय दिया। शहर के नौजवान कमेटियों द्वारा जगह जगह पर मिठाइयां , ठंडा पानी एवं शरबतों का इंतजाम भी किया गया था।
पैग़म्बरे ईस्लाम और अल्लाह के प्यारे रसूल हजरत मोहम्मद मुस्तुफा स.अ.व के यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज ने जुलूसे मोहम्मदी निकाला जो पटना शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ कारगिल चौक तक पंहुचा। इस पवित्र मौके पर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।