मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
स्थानीय थाना पुलिस एएसआई सच्चिदानंद सिंह ने रविवार को संध्या गश्ती के दौरान मुख्य बाजार के समीप लौकहा रोड से भारी मात्रा में देसी नेपाली शराब व बीयर जब्त की। जब्ती के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। वह लदनियां बाजार का रहनेवाला अशोक यादव है।
पुलिस के अनुसार जब्ती में 64 लीटर 8 सौ नेपाली देसी, 5 लीटर 760 एमएल अंग्रेजी व 25 लीटर 5 सौ एमएल बीयर शामिल है।
धंधेबाज अशोक यादव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दी है।