मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व सीओ निशीथ नंदन द्वारा थाना दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित इस थाना दिवस में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर सबूत के साथ पहुंचे पिपराही निवासी पूर्व शिक्षा मंत्री रामलषण राम रमन ने अपनी फरियाद सुनायी। जमीनी विवाद मंत्री के सगे भाई श्याम सुंदर पासवान के साथ चल रहा है। मामले को निष्पादन कराने के लिए जिला कार्यालय में आवेदन दिया था।
दिये गये आवेदन के आधार पर उच्चाधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देश पर सीओ ने दोनों फरियादी को थाना दिवस में सबूत के साथ अपनी बात रखने के लिए बुलाया था। पहुंचे दोनों फरियादी में शामिल पूर्व मंत्री रामलषण राम रमन और उनके सगे भाई श्याम सुंदर पासवान को पुनः अपनी सबूत और बात रखने के लिए अगले दिन आयोजित होनेवाला थाना दिवस में आने के लिए नोटिस जारी किया गया। विदित हो कि शनिवार को तीन जमीनी विवाद से संबंधित मामले को सुना गया। जिसमें कुमरखत से एक पुराना मामला और पिपराही से ही दो नये मामले पहुंचे थे। मौके पर सीआई अवधेश कुमार, डाटा ऑप्रेटर संजय कुमार साह के साथ अन्य लोग मौजूद थे।