न्यूज़ डेस्क। सबीहा खातून के प्रतिनिधि वरिष्ठ समाज सेवक कलीम इमाम जो की दो बार इसी वार्ड से वार्ड काउंसलर रह चुके हैं इन्होने बताया की लालू प्रसाद यादव जी के शासन में एमएलए, एमएलसी और सांसद के फंड से हर क्षेत्र में पूर्ण विकास हुआ गली, रोड़ का निर्माण, नल जल की व्यवस्था, हर गली-रोड़ पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, सफ़ाई का पुरा इंतज़ाम किया गया लेकिन कलीम इमाम के वार्ड पार्षद नहीं रहने पर गत 15 सालों में रोड़, लाइट, सफ़ाई जैसे जन सेवाओं पर कोई ध्यान नहीं देने के कारण वार्ड की स्थिति बद से बदतर हो गई जो कि साफ़ तौर से देखा जा सकता है।
इसी हालात को देखते हुए वार्ड वासियों के अनुरोध पर शिक्षित, योग महिला सबीहा खातून मैदान में आई है। सबीहा खातून से जनता को उम्मीद है कि पूर्व की तरह सबीहा वार्ड का पूर्ण विकास करेंगी इनका उद्देश्य है कि शिक्षा के साथ पूर्ण विकास गरीबों और जरूरतमंद तक सरकारी स्कीम का पहुंचाना और स्वच्छ वार्ड बनाना है। इनके लक्ष्य के तहत वार्ड 50 में अमन शांति और सुरक्षा देना है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.