मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
खुटौना स्थित डीबीएमईसी शैक्षणिक संस्थान में शिक्षिक दिवस पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मधुबनी जिला कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष कृष्तदेव सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संचालन वरुण कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। संस्था के संचालक डॉ. विजय कुमार सिंह ने शिक्षकों को पाग, दोपटा से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था राजस्थान व पटना की पढ़ाई देने के लिए संकल्पित है।
मौके पर खुटौना के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विमल विहारी, डॉ. रामोदगार महतो, रामचन्द्र सिंह, डॉ. रामदयाल यादव, श्रीनारायण सिंह, प्रो. रामप्रसाद सिन्हा, प्रो. श्रवण मंडल, विकास कुमार आदि थे।