Header Ads Widget

हिन्दी दिवस पर एडवांटेज रूबरू 3 के आयोजन में यादगार होगी शाम, दो किताबों का भी होगा विमोचन



  • पटना लिटरेरी फेस्टिवल के तहत आयोजित होगी यह खूबसूरत शाम
  • प्रख्यात कवि, पत्रकार आलोक श्रीवास्तव से होंगी रूबरू

पटना, 13 सितम्बर 2022: पटना लिटरेरी फेस्टिवल की तरफ से हिंदी दिवस के मौके पर एक यादगार शाम रूबरू 3 का आयोजन किया जाएगा। भारतीय नृत्य कला मंदिर, फ्रेजर रोड में आयोजित होने वाले इस खूबसूरत शाम के मुख्य अतिथि गजलकार, गीतकार और प्रख्यात टीवी पत्रकार आलोक श्रीवास्तव होंगे। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ होंगे। यह जानकारी पटना लिटरेरी फेस्टिवल के सचिव खुर्शीद अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी दिवस के मौके पर किया जा रहा है।

खुर्शीद अहमद ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री समीर कुमार महासेठ करेंगे साथ ही इसमें दो किताबों का भी विमोचन किया जाएगा। इनमें आलोक श्रीवास्तव की कविता संग्रह अमीन और कहानी संग्रह आफरीन तथा उद्योग विभाग में विशेष सचिव दिलीप कुमार की पुस्तक अप्प दीपो भव शामिल हैं। आयोजन में राजभाषा विभाग के अध्यक्ष और बिहार गान के रचयिता सत्यनारायण प्रसाद जी को सम्मानित भी किया जाएगा।

ज्ञात हो कि आलोक श्रीवास्तव एक सुप्रसिद्ध कवि होने के साथ ही फिल्म गीतकार और टीवी पत्रकार भी हैं। अपने समकालीन रचनाकारों में रिश्तों के कवि के रूप में चर्चित आलोक की रचना यात्रा को कमलेश्वर, गुलजार और जावेद अख्तर जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी सराहा है। वहीं उनसे गुफ्तगू करने वाली प्रेरणा प्रताप की गिनती एंकर, जर्नलिस्ट, कवयित्री और लेखक में होती है।

आलोक श्रीवास्तव की गज़लः

मैं प्यार की खुशबू हूं, महकूंगा जमानों तक
खुशबू सा जो बिखरा है, सब उसका करिश्मा है।
मंदिर के तरन्नुम से, मस्जिद की अजानों तक।
हर वक्त फिजाओं में महसूस करोगे तुम।
मैं प्यार की खुशबू हूं, महकूंगा जमानों तक।।

खुर्शीद अहमद ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि हिंदी साहित्य के प्रति लोगों के आकर्षण को और बढ़ाने का यह उद्देश्य डाॅ. ए.ए. हई के नेतृत्व में पिछले चार सालों से चला आ रहा है और पटना लिटरेरी फेस्टिवल अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करता रहा है। यह छठा मौका होगा, जब शहर के लोग एक बड़ी हस्ती को अपने सामने पाकर उसकी दिल की बातों को सुनेंगे। इससे पहले भी कई बड़ी हस्ती जैसे मनोज मुंतशिर, ए.एम तुराज, शबीना अदीब, फरहत शहजाद एवं कुंवर जावेद वगैरह हमारे कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं।