न्यूज़ डेस्क। बड़ी खबर पटना के आलमगंज के नुरानीबाग स्थित गोवाल टोली से आई है जहां दो किशोरों की लड़ाई में उनके परिवार वाले भी कूद पड़े। दोनो ओर से जमकर रोड़े बाज़ी हुई, जिस कारण कई लोग घायल हो गए जिन्हें पास के नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।दोनों पक्षों में झड़प के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आलमगंज पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर पुरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
ग्वाल टोली इलाके में दो किशोरों का झगड़ा पत्थरबाजी में तब्दील होने के बाद घटनास्थल पर डीएसपी अमित शरण,थाना प्रभारी अभिजीत कुमार समेत कई थानप्रभारी अपने दल-बल के साथ पहुंचे। डीएसपी अमित शरण ने कहा कि झगड़े का कारण अभी स्प्ष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। सड़क पर ईंट-पत्थर के टुकड़े मिले हैं। दोनों पक्षों की ओर से गोली चलने की बात कही जा रही है मगर पुलिस का कहना है कि इसकी ख़बर उन्हें नहीं है फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।