- लक्ष्य के मुताबिक सिकटी में सर्वाधिक व नरपतगंज में हुआ सबसे कम टीकाकरण
- शत प्रतिशत लाभुकों का टीकाकरण विभाग की प्राथमिकता, निरंतर होगा अभियान आयोजित
अरिरया, 07 जुलाई ।
SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA
कोरोना संक्रमण के संभावित खतरों के बीच जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने का सतत प्रयास जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिले में विशेष कोरोना टीकाकरण अभियान संचालित किया गया है। अभियान के तहत 30 हजार योग्य लाभुकों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके लिये जिले में 406 टीकाकरण दल गठित किये गये थे। अभियान के सफल संचालन को लेकर राज्य स्तर से पर्यवेक्षक बहाल किये गये थे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण करते हुए अभियान का अनुश्रवण व निरीक्षण करते देखे गये।
16 हजार से अधिक लाभुकों को हुआ टीकाकरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने अभियान की उपलब्धि पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे तक टीकाकरण संबंधी उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कुल 16 हजार लाभुकों को टीकाकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण संबंधी अंतिम आंकड़े देर शाम प्राप्त होंगे।
लक्ष्य के मुताबिक टीकाकरण में अव्वल रहा सिकटी :
जानकारी देते हुए डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने कहा कि फिलहाल उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अभियान के क्रम में अररिया प्रखंड में 3344, रानीगंज में 2292, भरगामा में 1903, फारबिसगंज में 1839, सिकटी में 1633, पलासी में 1388, जोकीहाट में 1169, नरपतगंज में 1109, कुर्साकांटा में 985 लाभुकों को टीका का निर्धारित डोज लगाया गया। अभियान से जुड़ी उपलब्धि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक सिकटी में सबसे अधिक लोगों को टीकाकृत किया जा सका। सिकटी में 2000 की तुलना में 1633 लाभुक को टीका लगाया गया। टीकाकरण के मामले में सिकटी की उपलब्धि 81 प्रतिशत के करीब रहा। वहीं नरपतगंज में निर्धारित लक्ष्य 3500 की तुलना में महज 1109 लाभुकों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीकाकरण के मामले में नरपतगंज की उपलब्धि महज 31 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक अररिया में 74 फीसदी, भरगामा में 76, फारबिसगंज में 36, जोकीहाट में 46, कुर्साकांटा में 49, पलासी में 55, रानीगंज में 57 प्रतिशत टीकाकरण संभव हो पाया।