रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट।
मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड मुख्यालय स्थित के पंचायत रहिका पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान फेज टू के तहत 3238 परिवार के बीच 8476 कचडा प्रवंधन को ले कूडादान कीट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी मधुबनी अरविंद कुमारवर्मा , डीडीसी विशाल राज,स्थानीय मुखिया शावानाज, ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उदघाटन किया।
इस अवसर पर पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ समाज निर्माण में आप सभी की सहभागिता प्रमुख है।स्वच्छ समाज निर्माण को ले कचडा प्रवंधन की आवश्यकता को देखते हुए सरकार ने शहर की भांति गांव कस्बों में भी सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।जिसके तहत रहिका पंचायत को माडल पंचायत के रुप में चयन किया गया है। पंचायत के प्रत्येक परिवार को दो डिब्बा दिया जाना है। एक में सुखा कचडा, दुसरे में गीला कचडा जमा करना है।प्रत्येक वार्ड स्तर पर चयनित सफाई कर्मी पहुंच कर उसे उठाने का काम करेंगे।भविष्य में सुखा कचडा से जैविक खाद्य, व गीला कचडा को मनरेगा योजना के तहत सोखता बना विनिष्टीकरण किया जाएगा।डीडीसी ने अपने संबोधन में कहा शहर की भांति अव पंचायत के गांव स्तर पर कचडा प्रवंधन होने से गांव और शहर के अंतर की दूरी कम के बराबर होगी।।स्वच्छता के क्षेत्र में यह पंचायत ऐसा काम करे ताकि दुसरे पंचायत को इस पंचायत से अनुसरन करने को मजबूर होना पडे।
मुखिया शवानाज ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि मेरी ही पंचायत से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है।पूरी आशा और विश्वास के साथ स्वस्थ और सुंदर पंचायत बनाए रखने की पुरी कोशिश होगी।इस अवसर पर बीडीओ सतयेंद्र कुमार यादव, सचिव श्याम सुंदर पासवान ने आगत अतिथि को स्वागत भाषण करते हुए सभी को धन्यवाद दिया। सुखा कचडा, दुसरे में गीला कचडा संग्रह करने के लिए रहिका पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के लिए डब्बा की उपलब्धता कश्यप एंटरप्राइजेज ने उपलब्ध कराया है।
उपलब्ध कराये गये सामग्री के बारे कश्यप एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर आर्यन कश्यप ने बताया कि हर वार्ड के लिए पैडल रिक्सा, 10- दस लीटर का नीला कचरा डब्बाअलग अलग रंगों में ,समुदायिक कचरा डब्बा ,आदि सामग्री को उपलब्ध कराया गया । उपलब्ध कराये गये डब्बा की क्वालिटी की सराहना उपलब्ध अतिथियों व आम जन ने किया। मौक़े स्थानिय जनप्रतिनिधियों सहित जिप सदस्य उमर अंसारी, सविता कुमारी, प्रमुख जयंती देवी,उप प्रमुख शब्बीर अहमद,खुर्शीद आलम,गोविंद मण्डल , सहित अन्य उपस्थित थे।