Header Ads Widget

इनर व्हील क्लब ऑफ अम्रपाली ने अपने नए सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण से किया।क्लब ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क को एक वर्ष के लिए लिया गोद।


न्यूज़ डेस्क। आज दिनांक 01/07/22 को सुबह 7 बजे इनर व्हील क्लब ऑफ अम्रपाली ने अपने नए सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण से किया।

पर्यावरण संरक्षण के तहत IWC अम्रपाली ने निश्चय किया है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क को एक वर्ष के लिए गोद लेकर उसका सौंदर्य वर्धन करेगी, जहां क्लब की अध्यक्ष विमला सिन्हा एवं क्लब को सदस्यों में प्राण वायु देने एवं पौधों (एरिका पाम) का रोपण कर वहां एक IWC की छतरी भी लगाई।


चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को सम्मानित करने से दूसरे कार्यक्रम की शुरआत सोन भवन के स्काडा हॉल से हुई, जहां IWC की  अध्यक्ष श्रीमती विमला सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सकों को धरती का भगवान कहा। चिकित्सकों के महत्व को हमें कोरोनाकाल ने समझा दिया वे ही थे जो हमें इस विकट परिस्थितियों से बचा लाए। प्रधानमंत्री ने भी चिकित्सकों को सम्मानित करने की बात की है। अतः IWC अम्रपाली ने चिकित्सकों को सम्मानित करने का निश्चय किया। हमारा क्लब से एनीमिया जांच एवं स्वास्थ जांच तथा स्वास्थ जागरुकता एवं समस्या निदान पर ही मुख्य कारण कर रहा है जिसके लिए चिकित्सकों का साथ मिलना आवश्यक है जिसके लिए प्रतिष्ठित संस्थानों के 50 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया तथा चिकित्सकों ने भी क्लब को स्वास्थ सेवाएं देने का वादा किया एवं क्लब के कार्यों की सराहना की इस कार्यक्रम में IWC अम्रपाली की अध्यक्षा के साथ साथ क्लब की पदाधिकारी गण एवं अनेक सदस्यगण उपस्थित रही अध्यक्षता श्रीमती विमला सिन्हा ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।



चिकित्सकों में डा. आकांक्षा वाजपई, डा.अनिता कुमारी, डा. रूमा गोस्वामी, डा. प्रगति सिन्हा,  डा.अनिल कुमार सिन्हा, डा. विक्रम कुमार, डा. रीता, डा. कल्पना, डा. ऋचा ठाकुर तथा पदाधिकारी गण सुनीता जैसवाल PDC मनीष कुमार आदि शामिल रहें।