न्यूज़ डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। एएनआई की खबर के मुताबिक, नीतीश कुमार को पिछले चार दिन से बुखार था, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया।
मंगलवार सुबह नीतीश कुमार की रिपोर्ट आई, जिसमें उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। फिलहाल नीतीश कुमार की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया गया है कि नीतीश कुमार पिछले कुछ दिन से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराया। नीतीश कुमार की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नीतीश कुमार फिलहाल आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने उन लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने की अपील की है, जो पिछले 2-3 दिनों में उनके संपर्क में आए हैं।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। मंगलवार को कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली और 24 घंटों के भीतर 14830 नए मरीज सामने आए। वहीं, इस दौरान 18159 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। मरीजों के रिकवरी रेट में सुधार के चलते देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले भी घटकर 1,47,512 हो गए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 36 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 3.48 फीसदी है।