Header Ads Widget

पालीगंज में सड़क पर जमकर तोड़फोड़, पुलिस की गाड़ी व निजी बस को किया आग के हवाले



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज/ अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को स्थानीय बाजार में उग्र युवाओं ने पुलिस की दो गाड़ियां सहित प्रखण्ड कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। वही उपद्रवियों ने थाने पर पथराव कर कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। जबकि बचाव में पुलिस की ओर से दो चक्र गोलियां दागी गयी।

          जानकारी के अनुसार सेना बहाली नियमो में बदलाव कर सरकार की ओर से अग्निपथ योजना लाई गई है। जिसके तहत युवाओं को छह माह का सैन्य प्रशिक्षण देकर चार वर्षों के लिए बहाली की जाएगी। उस नियम को लेकर युवाओं के बीच आक्रोश है। उन युवाओं को कहना है कि सरकार इस योजना को वापस लें। सरकार हम युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। चार वर्षों तक नौकरी देकर सरकार हमसभी को गुमराह कर रही है। साथ ही दो वर्षों तक कोरोना काल मे कोई बहाली नही ली गयी। जिसके कारण उम्र में बृद्धि से बहुत से अभ्यर्थी अयोग्य हो गए है। इसलिए बहाली के उम्र सीमा बढ़ाई जाए। 

युवा अभ्यर्थियो की ओर से इन मांगों को लेकर पूरे देश व राज्य में सरकार के खिलाफ ओवर प्रदर्शन की जा रही है। जिसके तहत शुक्रवार को पालीगंज में युवाओं का कहर टूट पड़ी। प्रदर्शन में शामिल सैकड़ो युवा उपद्रवियों ने पहले बिहटा चौक पर पुलिस की मौजूदगी में आगजनी कर उग्र प्रदर्शन का शुरुआत किया। उसके बाद पूरे पालीगंज के चौक चौराहे पर आगजनी कर बाजार व सड़को पर यातायात बन्द करवा दिया। वही बन्द करवाने के दौरान बाजार में पुलिस की दो गाड़ियों व एक निजी बस को आग के हवाले कर दिया व अन्य दो दर्जन से अधित वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि बाजार की दुकानों सहित अन्य जगहों पर तोड़फोड़ करते हुए उग्र युवाओं ने थाना पर पहुंचकर पथराव कर दिया। जिसके दौरान थाने में खड़ी पुलिस की सभी गाड़ियों को क्षगिग्रस्त कर दिया जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गया। 

अंत मे पुलिस को उपद्रवियों की भीड़ को तीतर बितर करने के लिए व अपनी बचाव को लेकर दो चक्र गोलियां चलानी पड़ी। जबतक की पुलिस उपद्रवियों पर काबू पाती तबतक उपद्रवियों ने प्रखण्ड कार्यालय पहुंचकर निर्वाचन शाखा के कार्यालय व गोडाउन में आग लगा दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पलीगंज एएसपी अवधेश सरोज ने खुद कमान संभाली व एक अलग अंदाज में कई थाने की पुलिस संग सड़क मार्च शुरू कर हालात पर काबू पाया।

               इस सम्बंध में बुद्धिजीवियों का कहना है कि यदि प्रदर्शन के शुरुआत में ही प्रदर्शनकारियों को यदि पुलिस नियन्त्रित करती तो इतनी बड़ी घटना नही होती। लेकिन प्रदर्शन की शुरुआत में पुलिस मुक़दर्शन बनी रही। नतीजा यह हुआ कि प्रदर्शनकारियों की हौशला बढ़ता गया। जबकि एएसपी अवधेश सरोज ने बताया कि इस मामले में अभीतक 22 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। सभी उपद्रवियों की पहचान कर ली गयी है। इसमें उपद्रवियों को राजनीतिक समर्थन मिलने की उम्मीद की जा रही है। सभी पहलू पर जांच की जा रही है। समर्थन देनेवालों को भी बख्शा नही जाएगा। साथ ही एएसपी ने अविभावकों से अपील किया है कि यदि अपने बच्चों का भविष्य शुरक्षित देखना चाहते है तो उन्हें समझा बुझाकर गलत रास्ते पर जाने से रोके।