पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पटना जिले के पालीगंज प्रखंड के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के धोखहरा गांव में रविवार की रात छत पर सो रहे एक नाबालिक युवक की चाकु मारकर एवं गला दबाकर हत्या कर शव को घर से बाहर खलिहान में फेक दिया ।जानकारी के मुताबिक धोखाहरा गाँव निवासी मृतयुंजय यादव के 15 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार हर दिन की तरह रविवार की रात खाना खाकर अपने नये मकान पर सोने चला गया था। इसी क्रम हत्यारों ने सोए अवस्था में सीने में चाकू मारकर एवं गला दबाकर हत्या कर दिया। एवं रात्री में अंधेरे के फायदा उठाकर हमलवारों ने शव को घर के 50 मीटर दुरी पर खलिहान मे फेक कर धटना को अंजाम देकर फरार हो गया। वही सोमवार कि सुबह शौच करने जा रहे ग्रामीण ने शव को देखा। ग्रामीणों ने देखा कि किसी ने युवक को चाकू मार व गला दबाकर हत्या कर दिया है। घटना की सुचना ग्रामीणों ने परिजनों को दिया। सुचना पाकर मौके पर पहुंची परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना फैलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।