मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
जिप सदस्या ललिता देवी ने प्रखंड के उच्चविद्यालयों में अत्यंत पिछड़ावर्ग छात्रावास के निर्माण की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर की है। पत्रानुसार उच्चविद्याल सिपहगिरी, उच्चविद्याल डलोखर, उच्चविद्याल पद्मा, डीएनबी इन्टर कॉलेज तेनुआही व उच्चविद्यालय खाजेडीह में अत्यंत पिछड़ावर्ग के छात्रों की संख्या अधिक है। आवासन सुविधा नहीं रहने के कारण ग्रामीण छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छात्रों के हित में छात्रावास का निर्माण लाजिमी है।
संबंधित संस्थाओं के प्रधानों ने जमीन उपलब्ध करने पर सहमति जताई है। छात्रहित में जिप सदस्या ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और कृत कार्रवाई से अवगत कराने की भी मांग की है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.