Header Ads Widget

विधायक ने सड़क चौड़ीकरण के लिए पथनिर्माण विभाग को लिखा पत्र



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

विधायक मीना कुमारी ने बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से जुड़ी पीडब्ल्यूडी सड़क के चौड़ीकरण के लिए पथनिर्माण विभाग,पटना बिहार के मंत्री नीतीन नवीन को पत्र लिखा है। पत्र में खाजेडीह वाया तेनुआही- खुटौना, पद्मा-सिधपकला, सिधपकला-भट्चौड़ा , पद्मा-छपकी, नाथपट्टी-वीरपुर, पिपराही-बेलाही, सिधपकला-सलखनियां, भट्चौड़ा-मरुकिया की पीडब्ल्यूडी सड़क को चौड़ा करने की मांग की गई है। दो वर्षों से इसके चौड़ीकरण की मांग विभिन्न संगठन के लोगों द्वारा भी की जाती रही है। इन सड़कों की चौड़ाई मात्र आठ से दस फीट है, जिसकारण बरसात में बड़े वाहनों के सड़क पर फंसने तथा सड़क जाम होने जैसी बातें अक्सर सामने आ जाती हैं। कम चौड़ाई के कारण वाहनों के टकराने की भी घटना घटित होती रहती है। ऐसी वारदातों में कई लोगों की जान भी चली गई है।