मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
उत्क्रमित मध्यविद्यालय बेलाही, लदनियां के छात्रों ने एमडीएम में पिल्लू होने की बात कहकर एचएम कक्ष में उलटी थालियां। छात्रों व प्रभारी एचएम अनेक कुमारी के बीच हुई इसको लेकर जोरशोर से बहस होने लगी। शोरगुल सुन आसपास के पुरुष व महिला अभिभावक पहुंच गये, जिसमें जीविका दीदियां भी शामिल थीं। इन अभिभावकों ने छात्रों से एच एम कार्यालय में भोजन फेंके जाना का कारण जाना।
छात्रों ने कहा कि भोजन में अक्सर पिल्लू देखे जाने के कारण स्टोर में रखे पिल्लूयुक्त सड़े दाल व आलू से खाना नहीं बनाने की शिकायत विगत 15 दिनों से की जा रही थी। प्रभारी एचएम ने शिकायत की लगातार अनसुनी की। गुरुवार को जब खाना दिया गया, तो पुनः कई थालियों में पिल्लू व अन्य कीड़े देखे गए।
अभिभावकों ने छात्रों की शिकायत पर स्टोर में रखे दाल व आलू को देखा तथा पके भोजन को परखा। अभिभावकों ने भी पाया कि बने भोजन में कीड़े हैं तथा पिल्लूयुक्त दाल-आलू से बदबू आ रही है।
मौके पर पहुंचे ग्रामीण रमेश सिंह, जगवीर सिंह समेत अन्य अभिभावकों ने इसकी शिकायत बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर से की। बीईओ ने कहा कि मामले की जांजकर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.