- फारबिसगंज में संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद विभाग हुआ अलर्ट
- जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ वंचितों के टीकाकरण का प्रयास हुआ तेज
अररिया, 24 मई । सन आफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा
जिले में लगभग तीन महीने बाद कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। संक्रमण का मामला सामने आने के बाद विभागीय सतर्कता बढ़ा दी गयी है। इससे पहले बीते 27 मार्च को संक्रमण का मामला जिले के पलासी प्रखंड में सामने आया था। इसके लगभग तीन माह बाद फारबिसगंज शहरी इलाके में संक्रमण का नया मामला बीते सोमवार को सामने आया। फारबिसगंज के वार्ड संख्या 27 में संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्थानीय स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ चुका है। प्रभावित क्षेत्र में सघन जांच अभियान का संचालन करते हुए वंचितों के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
जांच व टीकाकरण बढ़ाने का दिया है निर्देश :
जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि संक्रमण के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर हमारी सतर्कता पूर्व से बरकरार है। संक्रमण का मामला सामने आने के बाद संभावित अन्य मरीजों की खोज व इस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। अधिकारियों को कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ प्राथमिकता के आधार पर वंचितों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
अपनाये गये हैं जरूरी एहतियाती उपाय :
फारबिसगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार ने बताया कि सामान्य सर्दी खांसी की शिकायत पर इलाज के लिये अस्पताल पहुंचे एक मरीज की जांच में संक्रमण की पुष्टी हुई है। एंटीजेन टेस्ट में रिपेार्ट पॉजिटिव आने के तत्काल बाद संबंधित इलाके में हाउस टू हाउस सघन जांच अभियान संचालित किया गया। सघन जांच अभियान में संक्रमण को कोई दूसरा मामला सामने नहीं आया है। रोगी के परिवार के अन्य सदस्य भी पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा मरीज को जरूरी दवाओं का किट उपलब्ध कराते हुए होम ओइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है।
जिले में अब तक संक्रमित हो चुकें हैं 15 हजार लोग :
डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने बताया कि संक्रमण का मामलों का पता लगाने के लिये अब तक 16 लाख लोगों की जांच हुई है। जिला स्वास्थ्य समिति के रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 15, 105 लोगों में संक्रमण की पुष्टी हुई है। इसमें 15, 076 लोग पूर्णत: ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के खतरों से बचाव को लेकर जिले में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 17.92 लाख लोगों को टीका का पहला, 14.46 लाख लोगों को टीका का दूसरा व कुल 26, 963 लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया गया है।