Header Ads Widget

एमडीएम के सवाल पर बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

स्थानीय राजकीय मध्य विद्यालय कन्या में शनिवार को बने एमडीएम की शिकायत छात्रों ने बीडीओ के आवास पर पहुंचकर की। छात्रों की बात सुनते ही बीडीओ ने विद्यालय परिसर पहुंचकर जांच की। शिकायत की सत्यता के आलोक में बीडीओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार पासवान, कक्षा छह व आठ के वर्ग शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा है। 

बीडीओ ने बताया कि शनिवार की सुबह उक्त विद्यालय से तीन चार बच्चे एमडीएम के भोजन की शिकायत करने आवास पर पहुंचे। छात्र वर्ग छह व आठ के थे। छात्र उपस्थिति पंजी देखी गई, जिसमें छात्रों की उपस्थिति नहीं बनी थी और विद्यालय की स्थिति बदतर देखी गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।