Header Ads Widget

अररिया प्रखण्ड अंतर्गत कनायन गरभुभाग बालाजी मंदिर से शोभायात्रा निकाला गया




अररिया प्रखण्ड अंतर्गत कनायन गरभुभाग बालाजी मंदिर से शोभायात्रा निकाला गया । शोभायात्रा के उपरांत संध्या 5 बजे से बालाजी मंदिर प्रांगण में 48 घंटे अष्टजाम संगकीर्तन की आयोजन भी रखा गया है । इस कार्यक्रम की शुभारंभ राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित अजय कुमार झा जी के अध्यक्षता में किया गया साथ ही कार्यक्रम में आए हुए बाहर से अतिथियों को माला, पाग,भगवतगीता एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया । 

यह कार्यक्रम मायाकान्त मिश्रा जी के सौजन्य से एवं सम्पूर्ण मदनपुर वासियों के सहयोग से लगभग तीन किलोमीटर भगवामय वातावरण तथा जय श्रीराम के नारे से गूँजमान रहा । बालाजी मंदिर कनायन से कलश यात्रा की शुभारंभ किया गया वहाँ से राधाकृष्ण मंदिर मदनपुर होते हुए दक्षिणेश्वर काली मंदिर महाबीर चौक तत्पश्चात बाबा मदनेश्वर धाम मंदिर के तिर्पेक्षण करते हुए वापस बालाजी मंदिर कनायन में शोभायात्रा को विराम दिया गया । 

इस भव्य शोभायात्रा में सम्मलित हुए पंडित अजय कुमार झा जी के अतिरिक्त,परशुराम परिषद के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पप्पू झा,बबलू झा,अभय अकेला उर्फ बबलू सिंह ठाकुर,धीरज मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, मनीष झा, मदनपुर पूर्वी पंचायत के सरपंच बम नारायण साह, रामदेव रमन,कृत्यानंद मिश्रा, नवीन ठाकुर, एवं शोभायात्रा को सफल बनाने में सहयोग देते मदनपुर के प्रशाशनिक अधिकारी गण ने अहम भूमिका निभाईं ।