Header Ads Widget

अमियावर में विधायक ने किया छात्रों को सम्मानित


👆 समारोह में उत्तीर्ण छात्रा को सम्मानित करतीं स्थानीय विधायक अनिता चौधरी, साथ में जिला पार्षद प्रियंका प्रसाद, मुखिया रामदुलारी देवी व समाजसेवी गांधी चौधरी 

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिला के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत अमियावर गांव में रविवार की रात आयोजित निषाद मिलन सह छात्र सम्मान समारोह में स्थानीय विधायक अनिता चौधरी, जिला पार्षद प्रियंका प्रसाद और मुखिया रामदुलारी देवी ने मैट्रिक के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। जनप्रतिनिधियों ने सैंकड़ों लोगों को ट्राॅफी, प्रशस्ति पत्र और बुके देकर प्रोत्साहित किया। विधायक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं का उत्साह और हौसला दोनों बढ़ता है। उन्होंने इस समारोह के लिए आयोजक की भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं जिला पार्षद ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि चाहे आप किसी भी श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हों लेकिन हताश और निराश नहीं होना है। बेहतर करने के लिए आगे रास्ते खुले हुए हैं। वहीं आयोजक गांघी चौधरी ने कहा कि सम्मान समारोह छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए है। और शिक्षा के विकास के लिए क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे। मंच का संचालन उद्घोषक अनिल विश्वास ने किया।

इसके पश्चात अमियावर के क्रीड़ा मैदान में दो‌ गोला चैता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें व्यास अरविंद अभियंता और शिवशंकर यादव ने अपनी गायकी प्रस्तुत की। दोनों व्यास के बीच प्रतियोगिता हुई। जो हार जीत के फैसले के बिना भविष्य के लिए स्थगित कर दी गई। मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष परमीला सिंह, बीडीसी मुंशी प्रसाद, सरपंच सीमा सिन्हा, पूर्व सरपंच मदन किशोर सिन्हा, नगर के पूर्व पार्षद अजय कुमार, शिक्षक द्वारिका महतो, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र ठाकुर, अजय साह, धर्मवीर चौधरी, शिवकल्याण भारद्वाज, महावीर यादव, रितेश, सोनू, रवि सोनी, अजय चौधरी और संजीव इत्यादि उपस्थित थे।