Header Ads Widget

सीमा पर तैनात एसएसबी ने चरस बरामद किया। जवानों को देखते हुए तस्कर हुआ फरार।



मधुबनी से आशिष झा / जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट

भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन कमला बीओपी के जवानों ने एसआई शेर सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौंहा गांव के समीप भारतीय भूभाग में जवानों के द्वारा तस्करों को पकङने के लिए नाकाबंदी किया गया था। नेपाल के एक मोटरसाइकिल तस्कर प्रतिबंधित सामान भरा बैग लेकर भारतीय सीमा बाॅडर पीलर संख्या 270 /3 से प्रवेश करने वाला था कि एसएसबी जवानों की चहलकदमी को देखते हुए तस्कर मोटरसाइकिल को छोड़कर नेपाली सीमा में प्रवेश कर गया। मौके पर एसएसबी जवानों ने बाईक की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल पर रखे एक थैले में चरस पदार्थ होने का प्रतीत हुआ। एसएसबी के डाॅग स्क्वायर एवं नारकोटिक्स से जांच के बाद 850 ग्राम चरस होने का प्रमाण मिला। जप्त चरस को जयनगर थाने के सुपुर्द किया गया है।