मधुबनी - लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कक्ष स्थित मतदान केन्द्र पर सबसे पहले वोट गिराने पहुंची जिप सदस्या ललिता देवी को पीठासीन पदाधिकारी ने प्रमाणपत्र दिखाने के नाम पर आधे घंटे तक रोके रखा, जिस कारण सर्वप्रथम वोट गिराने की उनकी इच्छा अधूरी रह गई। डीएम के आदेश पर बतौर जोनल मजिस्ट्रेट एएसडीओ गोविंद कुमार ने हस्तक्षेप कर वोट गिरवाया। डीएम के आदेश पर उन्हें वोट गिराने दिया। इस बाबत ललिता देवी को आक्रोशित देखा गया। उनके पति सामाजिक कार्यकर्ता विष्णुदेव भंडारी ने इसकी शिकायत डीए व जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी से करते हुए अनुभवहीन पदाधिकारी को चुनाव कार्य से हटाने की मांग की। उनकी मांग की सबने अनदेखी की।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.