पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के खीरी मोड थाना क्षेत्र के दहिया गांव स्थित साइंस विजन क्लासेज कोचिंग सेंटर
के बच्चों ने इस बार मैट्रिक की परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त की है जिसमे प्रिया कुमारी 462 शालु कुमारी 432 सुनीता कुमारी 422 सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है संचालक मनोज सर ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की लगन व कड़ी मेहनत सेंटर द्वारा तैयार स्टडी सामग्री और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है । मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक लाने के उपलक्ष में वर्ष 2022 के उत्तीर्ण कियातथा वर्ग दशम के विद्यार्थियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया ।
मौके पर स्थित मुखिया पति अश्विनीकुमार उपप्रमुख धर्मेंद्र यादव पंचायतसमिति धर्मेंद्रकुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता , राजेश कुमार यादव कंचन यादव इत्यादि सैकड़ों विद्यार्थी एवम गार्जियन मौजुद थे।