Header Ads Widget

ओबरा प्रखंड के कारा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को खराब करने की गई कोशिश,हजरत मकबूल शाह वारसी के मजार को किया क्षतिग्रस्त



ओबरा/औरंगाबाद से वासिम अकरम की रिपोर्ट:

ओबरा प्रखंड के कारा गांव में बीते रात असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिश की गई इस कड़ी में इस ग्राम में मौजूद हजरत मकबूल शाह वारसी के मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है मौके पर एक चाकू भी पाया गया और सुबह से ही प्रशासन मौजूद रहे और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की लोगो की मांग है कि दोषियों को पकड़ कर सख्त सख्त सजा दी जाए और भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए प्रशासन से मांग की गई है। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी हालत में पर्व के दौरान सौहार्द में खलल नहीं डालने दिया जाएगा। यदि कोई सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा पुलिस उससे सख्ती के साथ निपटेगी।