Header Ads Widget

उद्घाटन कार्यक्रम में भगवती वंदना में भाग लेते अतिथिगण



मधुबनी /रहिका से प्रेम कुमार झा

मैथिल समाज रहिका द्वारा मिडिल स्कूल मैदान में आयोजित 49 वें तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व का उद्घाटन विधायक विनोद नारायण झा सहित अतिथियों ने मंच पर दीप प्रज्वलित करते हुए महाकवि विद्यापति को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।मैथिल समाज रहिका की ओर से विश्वस्तरीय मिथिला लोक कला संस्कृति के अनवरत कार्यक्रम पर सचिव शीतलाम्बर झा ने विस्तृत चर्चा की।कार्यक्रम की अध्यक्षता ककरौल दक्षिणी के मुखिया सनाउल्लाह ने की।प्रथम दिन के मुख्य उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम में विधायक सह पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि मैथिली भाषा एवं संस्कृति का विस्तार विश्व स्तर छा रहा है।मैथिली भाषी युवा पीढ़ी मिथिला के विभूतियों से प्रेरित होकर अमेरिकी के केलिफोर्निया सहित विदेशों में मिथिला कला संस्कृति के सुगंध को बिखेर रहा है।मिथिला संस्कृति के विकास के बीजारोपण का केन्द्र रहिका मैथिल समाज के चर्चा बिना अधूरा है।

उन्होंने कहा कि मैथिल समाज रहिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैथिली भाषा विकास के योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि मिथिला एवं मैथिली भाषा विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि जब जब मुझे अपनी मातृशक्ति की याद आती है तो मां मैथिली के विकास के लिए कार्य प्रेरक का काम करता है।कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मैथिली संघ के सचिव डा.बैद्मनाथ चौधरी बैजू ने घोषणा करते हुए कहा कि मिथिला एवं मैथिली भाषा विकास के लिए मिथिला राज्य का निर्माण हरहाल में होना उचित है।इसके लिए युवाओं को अनवरत आवाज बुलंद करने का आह्वान किया।मैथिल समाज रहिका के अध्यक्ष पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने कहा कि मैथिली एवं मिथिला विकास