न्यूज़ डेस्क। वार्ड नंबर 39 की पार्षद भारती देवी ने आज अपने विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने रखा। उन्होंने कहा कि पार्षद कोटे से इस वार्ड में गलियों, सड़कों के निर्माण, स्ट्रीट लाइटस, शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए नए ट्यूबवेल, सीवरेज व्यवस्था में सुधार किया गया। नल जल योजना के तहत हर घर तक पानी की लाइन देने का भी काम किया है साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी भी सरकारी योजनाएं पटना नगर निगम द्वारा उन्हें मिली वो सभी योजनाओं का लाभ उन्होने अपने वार्ड के लोगों को दिया है खास कर राशन कार्ड, पेंशन योजना, श्रम कार्ड, आयुष मान भारत कार्ड आदि बनवाने का कार्य उन्होंने किया है।
भंवर पोखर में स्लम बस्ती के कारण बनी रहती है गंदगी :
भारती देवी ने बताया उनके वार्ड के भंवर पोखर में कई सालों से बसे दलित समाज के लोगों की बनी स्लम बस्ती हमेशा गंदगी की वजह बनी रहती है, इस जगह बसे दलित पूरे पटना शहर का कचरा चुन कर इसको इसी जगह छाटने का काम करते रहते हैं जिस कारण आस पास और आने जाने वाले राहगीर को गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है, इन लोगों को स्थाई आवास देने के लिए भी कई बार बोर्ड में आवाज़ उठाई है, कई बार निगम को भी इस विषय पर बोला है कि आवास योजना के तहत इन लोगों को शिफ्ट करें।
हमने प्रधान मंत्री आवास योजना में भी इन लोगों का फार्म जमा करवाया है परन्तु अभी तक इन लोगों को इसका लाभ अभी तक मिला नहीं है। इसकी जानकारी हमने नगर आयुक्त के अलावा जिलाधिकारी को भी इस समस्या से अवगत करवाया है।
स्वास्थ सेवा पर रखती है ख़ास नज़र :
अपने वार्ड 39 की जनता के स्वास्थ के लिए हमेशा अपने वार्ड में स्वास्थ शिविर लगा कर बीपी,शुगर, आंख जांच, टीका- करण आदि का काम लगातार जारी रहता है। शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वास्थ कर्मियों की टीम समय समय पर इनके कार्यालय में मौजूद रहती है। इसके अलावा आंगनवाड़ी व प्राथमिक तथा सामुदायिक भवन वा स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय में बनाए गए केंद्र पर टीके लगाए जाते रहें हैं।