Header Ads Widget

पुलिस व पत्रकार के बीच हुआ एक दिवसीय क्रिकेट मैच


👆 विजेता टीम को कप प्रदान करते‌ सीओ अमित कुमार व मुखिया संघ के अध्यक्ष शशि कुमार

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित हाईस्कूल के स्टेडियम में पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत शनिवार को पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के बीच एक दिवसीय क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया। इसका आयोजन मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार, धनावं पंचायत की मुखिया अफसाना खातून, पोखराहां के मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह और भाजपा के नगर अध्यक्ष सन्तोष कुमार उर्फ लाल बाबू के सौजन्य से किया गया। प्रशासन एकादश की कप्तानी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार और पत्रकार एकादश की कप्तान राहुल मिश्रा ने की। टाॅस जीतकर पत्रकार एकादश ने पहले गेंदबाजी की। फलस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने वाली प्रशासन एकादश ने निर्धारित बारह ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार एकादश महज 108 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह प्रशासन एकादश ने की टीम 45 रन से मैच जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रशासन एकादश टीम के शैलेश कुमार को, बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार विवेक को और बेस्ट बाॅलर का पुरस्कार बलिराम को दिया गया। मैच में अंपायरिंग अमित और शानू ने की। जबकि कमेंटरी की भूमिका आकाश बाबा और पप्पू मास्टर ने निभाई। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन बीडीओ जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, ईओ जुल्फिकार अली प्यामी, मुखिया संघ के अध्यक्ष शशि कुमार, पूर्व जिलापार्षद अरुण कुमार दारा और समाजसेवी शाहिद हुसैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर नगर के पूर्व मुख्य पार्षद पंकज कुमार, पूर्व बीडीसी राजकुमार सिंह, भाजपा नेता चंद्रकांत कुमार मुन्ना और डॉ॰ अमरेंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे।