भारतीय रिजर्व बैंक पटना के FIDD ने राज्य की चर्चित नाट्य संस्था प्रयास पटना को वित्तीय साक्षरता सप्ताह- 2022 के तहत नुक्कड़ नाटक करने की ज़िम्मेदारी दी है।
प्रसिद्ध रंगकर्मी मिथिलेश सिंह के लेखन- निर्देशन में "जानकर बनिये सतर्क रहिये" का सफल मंचन आज पटना जंक्शन पर हुआ।
रेलवे के DRM श्री प्रभात कुमार एवं RBI के R D श्री संजीव दयाल के अतिरिक्त RBI एवं रेलवे के कई गणमान्य पदाधिकारियो की उपस्थिति में यह नाट्य प्रदर्शन किया गया।
नाटक में डिजिटल इंडिया,साइबर क्राइम,कैशलेश एवं बैंक कि विभिन्न लाभकारी योजनाओ पर प्रकाश डाला गया।
विदित हो कि कल RBI पटना में कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात हुई थी।और आज पटना जंक्शन के अलावा नया सचिवालय और कारगिल चौक पर भी नाटक की प्रस्तुति हुई।
कलाकारों में उदय सागर, विजय कुमार सिंह, आशीष कुमार, पायल कुमारी, गौतमी कुमारी, विनोद कुमार, हौबीन्स कुमार, गोनू झा आदि कलाकारों ने अपनी अपनी भूमिका बखूबी निभाई।
इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी इस नाट्य परियोजना के प्रयास मीडिया प्रभारी नेहा निहारिका ने दी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.