Header Ads Widget

प्रखंड मुख्यालय में बीडीसी की पहली बैठक संपन्न



सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ के सभागार में बीडीसी की पहली बैठक संपन्न हुई। ‌इसकी अध्यक्षता प्रमुख योगेश कुमार यादव ने की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड के भवनहीन एपीएचसी स्वास्थ्य उपकेंद्र, आसीडीएस के तहत भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण का मुद्दा उठाया। जिस पर बीपीआरओ ने लोगों को बताया कि उपयुक्त भूमि का चयन कर जनप्रतिनिधि अपने स्तर से ग्राम सभाओं में प्रस्ताव पारित कर पंद्रहवीं वित्त आयोग के माध्यम से भवन का निर्माण करा सकते हैं। स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कर्मियों की अनुपस्थिति के मुद्दे पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एनके आर्य ने कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। लोगों ने इंदिरा व पीएम आवास योजना की सूची में योग्य लाभुकों का नाम दर्ज करने की मांग की।
  
इधर मंगरावं पंचायत के मुखिया वकील कुमार ने पंचायत सरकार भवन निर्माण का मुद्दा उठाया। पोखराहां पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह ने बरडीहां स्थित महादलित सामुदायिक भवन में चल रहे सेंट्रल बैंक के सीएसपी से भवन को मुक्त कराने,महादलितों के लिए निर्मित सार्वजनिक ‌शौचालय को‌ महादलितों के सुपुर्द करने और इसी गांव में महदलित स्कूल का निर्माण कराए जाने का मुद्दा उठाया। 

वहीं कार्यपालक सहायक ने अपने कार्यालय में कम्प्यूटर, सीपीयू, की-बोर्ड आदि की कमी के चलते हो रही समस्याओं को‌ उठाया। बैठक के दौरान बीआरजीएफ के बगल वाला कमरा बीपीआरओ के कार्यालय सह चैंबर के रूप में सर्वसम्मति से आवंटित किया गया। इसके पूर्व बीपीआरओ विजय कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को पंद्रहवीं वित्त आयोग के मद का इस्तेमाल किये जाने के संबंध में विस्तृत रूप से बताया।

उन्होंने बजट बनाने , योजनाएं पारित करने,इन्हें जीपीडीपी में अपलोड करने और तत्पश्चात कार्य को जनहित में जारी किये जाने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अवगत कराया कि पंद्रहवीं वित्त आयोग के तहत लोगों को भुगतान योजनाओं का कार्य पूरा होने के बाद ही प्राप्त होगा। मौके पर उपप्रमुख संतोष‌ कुमार, बीडीसी नागेंद्र ‌कुमार‌ गुप्ता, सुनिल कुमार, साजिद हुसैन, ममता सिंह, रुखसाना खातून, अलबेला राम, शिवजी यादव, मुंशी प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, सरोज देवी, बबिता देवी, मंजू देवी, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार, कृष्ण कुमार, बादशाह तिवारी, अफसाना खातून, निशु देवी, अनिता देवी, अस्तुरना देवी, बीएओ बैजनाथ साहू, पीओ मनरेगा रामाशंकर दूबे और प्रधान लिपिक जैयब खां इत्यादि उपस्थित थे।