Header Ads Widget

महादेवां में बालू वाहनों से हादसे का खतरा बढ़ा



सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत खिरियावं-नासरीगंज थाना मोड़ पथ पर स्थित महादेवां गांव में बालू लदे वाहनों से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। और ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना है। भाकपा माले के जिला सचिव नंदकिशोर पासवान, बीडीसी अलबेला राम, पंच राजू पासवान, पूर्व पंच सुनिल कुमार, द्वारिका चौधरी, अरुण सिंह और रूदल राम‌ समेत पचासों ग्रामीणों ने बताया कि गांव के रास्ते प्रतिदिन सैंकड़ों बालू लदे वाहन गुजरते हैं। जिसके चलते ना सिर्फ प्रदूषण में वृद्धि हो‌ रही है‌। बल्कि लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। वहीं छोटे बच्चों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। इसके अलावा सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। उक्त वाहन स्थानीय ट्रैक्टर बालू घाट से बालू लाद कर आते हैं। लोगों ने कहा कि उन्हें बालू खनन से कोई आपत्ति नहीं है। लेकि‌न वाहनों के आवागमन लिए उपलब्ध वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल किया जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि प्रशासन इस मामले पर संज्ञान ले‌‌ अन्तथा वे विवश हो कर चक्का जाम करेंगे।