न्यूज़ डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। चिकित्सकों की सलाह पर सीएम होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है। पहले बिहार के दोनो उप मुख्यमंत्री ताराकिशोर और रेणु देवी भी बीते 5 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
बताते चलें बिहार में बेकाबू कोरोना की तीसरी लहर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ा रही है। राज्य में आज एक बार फिर से बड़ी तादाद में नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंताजनक हैं।
आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में आज कुल 4737 नए कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 2566 नए मरीजों की पहचान हुई है। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 20938 हो गयी है। पटना में कोरोना से आज पांच लोगों की मौतें भी हुई है। पटना एम्स में 3, आईजीआईएमएस में एक और पीएमसीएच में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.