औरंगाबाद से वसीम अकरम की रिपोर्ट:
राज्य में चल रहे माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन में औरंगाबाद जिला परिषद ने शेड्यूल के अनुसार औपबंधिक सूची नहीं निकाला है जिसके वजह से अभ्यर्थी परेशान है, कई अभ्यर्थी जिला परिषद का चक्कर लगाते हैं तो बताया जाता है कि परामर्श समिति का गठन नहीं किया गया है इसकी वजह से इस नियोजन इकाई में बहाली की रफ्तार कम कम है, आपको बताते चलें कि शेड्यूल के मुताबिक 10 जनवरी को ही औपबंधिक सूची निकालना था लेकिन परामर्श समिति के गठन ना होने के कारण 10 दिन बाद भी औपबंधिक सूची एन आई सी के पोर्टल पर नहीं डाला गया है ,इस रवैया से कई शिक्षक शिक्षक अभ्यर्थी परेशान है।