कटिहार- सन आफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा :
पुलिस ने बीते रात गश्ती दल पर अपराधियो द्वारा हमला कर आरक्षी को घायल करने एवं सर्विस रिवाल्वर लूट कांड में संलिप्त तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही साथ पुलिस ने लुटे गए सर्विस रिवाल्वर भी बरामद कर पाने में सफलता हासिल की है ,पुलिस कप्तान विकास कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी मीडिया से साझा की
गौरतलब है कि कल सहायक थाना क्षेत्र के टाइगर मोबाइल के आरक्षी रंगीला राम और आरक्षी मुकेश कुमार अपराधियो की सूचना सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही मोहल्ले में मिलने पर उन्हें पकड़ने गयी थी जहाँ संदिग्ध तीन अपराधी पुलिस को देख कर भागने लगे इसी दौरान गस्ती दल के आरक्षी रंगीला राम और अपराधियो में मुठभेड़ हो गयी और अपराधी रॉकी और अरमान ने आरक्षी पर हमला कर उनका सर फोड़ दिया साथ ही साथ अपराधियो ने आरक्षी की सर्विस रिवाल्वर छीन कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए ,इसके बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक टीम का गठन कर अपराधियो के धर पकड़ के लिए सघन छापेमारी की गई जिसमें पुलिस ने इस घटना में संलिप्त तीनो अपराधी को गिरफ्तार कर लूटी गई सर्विस रिवाल्वर भी बरामद कर लिया