न्यूज़ डेस्क। आज रविवार सुबह मुजफ्फरपुर के इंडस्ट्रियल एरिया के फेस टू में नूडल्स बनाने वाली फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया । सूत्रों के अनुसार फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण 10 से अधिक लोगों की जान चली गई वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना में जख्मी हुए लोगों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच पहुंचाया जा रहा है। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंची हुई है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं।
आसपास के लोगों ने बताया धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज लगभग 5 किलोमीटर तक सुनाई दी, लोगों के घर पर लगे दरवाजे और खिड़कियां हिलने लगे। लोगों ने जब बाहर जाकर देखा तो वहां नूडल्स फैक्ट्री पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी थी और चारों ओर धुआं निकल रहा था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
फिलहाल बेला थाना और मिठनपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.