मधुबनी से आशिष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
प्रखंड कार्यालय में हुए पंचायत निकाय के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथग्रहण के अंतिम दिन पर्यवेक्षक विनय कुमार की देखरख में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार द्वारा शपथ दिलाई गई।
शपथ प्रक्रिया पूरी होने के बाद बेलाही पंचायत के उपमुखिया पद पर सुशील कुमार मंडल व उपसरपंच पर पर श्रीप्रसाद मंडल को विजयश्री मिली।